द स्माइल हेल्प फ़ाऊन्डेशन एनजीओ की ओर से नि:शुल्क नेत्र शिविर केम्प संपन्न
अमरवाड़ा (अमर गिरी) - द स्माइल हेल्प फ़ाऊनडेशन उमरेठ एन.जी.ओ द्वारा आज लायन्सं आई हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया से नि:शुल्क जाँच सफल केम्प लगाया गया। जिसमे 60 लोग की नेत्र जांच की गई। जिसमे 10 लोगो को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिये लायंस आई हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया। जिसमे मुख्य रुप से द स्माइल हेल्प फ़ाऊनडेशन के अध्यक्ष शाहिद मंसुरी,उपाध्यक्ष दिनेश सनोडिया,कोषाध्यक्ष असद खान व लायंस आई हास्पिटल से सहायक नेत्र चिकित्सक निवेश, सहायक नर्स उर्वशी गोहिया,नासीर खान सहित संपूर्ण टीम की उपस्थिति में केम्प संपन्न हुआ।
Tags
chhindwada
