सपाक्स पार्टी के इंदौर जिला अध्यक्ष का इस्तीफा | Sapaks party ke indore jila adhyaksh ka istifa

सपाक्स पार्टी के इंदौर जिला अध्यक्ष का इस्तीफा

सपाक्स पार्टी के इंदौर जिला अध्यक्ष का इस्तीफा

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 10 नवंबर मंगलवार को सपाक्स पार्टी के इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष  अधिवक्ता  अशोक मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्य प्रदेश में चुनावी परिणामों की स्तिथि से स्पष्ट हो चुका है कि परिणाम हमारे पक्ष में नही है और लगभग सभी जगह स्तिथि गंभीर और चिंतन योग्य है ।इंदौर जिला कार्यकारिणी ने अपने पूरे प्रयास किये अच्छे परिणामों के लिए विधान सभा सांवेर में ,और हर कार्यकर्ता सिपाही की तरह लड़ा।

किंतु मुझे लगता है कि हम वास्तविक स्थिति की भांपने में असफल रहे । अपेक्षाकृत परिणाम न पाने की सारी जिम्मेदारी लेना मेरा कर्तव्य है ।

जिसके फलस्वरूप में सपाक्स पार्टी के इंदौर जिला ग्रामीण अध्यक्ष  पद से   अपने आपको मुक्त करता हूँ।  आशा करता हूँ कोई योग्य व्यक्ति पदभार लेकर पद की गरिमा का सम्मान करेगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post