रेशमा रेशवाल को मिली पीएचडी की उपाधि | Reshma reshwal ko mili PHD ki upadhi

रेशमा रेशवाल को मिली पीएचडी की उपाधि

रेशमा रेशवाल को मिली पीएचडी की उपाधि

इंदौर (ब्यूरो रिपोर्ट ) – देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा शुश्री रेशमा रेशवाल को प्रबंध संकाय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है| इस उपाधि के मिलने के बाद वे अब शुश्री डॉ. रेशमा रेशवाल हो गयी है| उन्होंने डॉ. शाइन डेविड के मार्गदर्शन में तथा डॉ. पिएन मिश्रा व डॉ. ज्योति शर्मा के सहयोग से इंस्टिट्यूट आफ मेनेजमेंट स्टडीज इंदौर शोध केंद्र से अपनी शिक्षा और वित्तीय सुद्रडता के माध्यम से महिलाओ के शशक्तिकरण का एक अध्यन विषय पर शोध किया था इसमें इंदौर की महिलाओ के शिक्षा एवं आर्थिक स्थिति का अध्यन किया गया था| डॉ. रेशमा रेशवाल ने बताया की उन्हें यह उपलब्धि डॉ. शाइन डेविड के निर्देशन में प्राप्त हुई है| विपरीत परिस्थितयो में एवं आर्थिक कठिनाईयों के बाद भी डॉ. रेशवाल को मिली इस उपलब्धि पर उनके परिजनों का कहना हे कि यह उनके अथक परिश्रम का फल हे| बिच में कई बार एसा लगता था की इस कठिन उपलब्धि को प्राप्त करना मुश्किल होंगा किन्तु डॉ. रेशवाल की लगन के कारण उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता मिली| डॉ.रेवाल को पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर उनके सहपाठी एवं मित्रो ने बधाई दी है|

Post a Comment

Previous Post Next Post