भजन संध्या का हुआ आयोजन | Bhajan sandhya ka hua ayojan

भजन संध्या का हुआ आयोजन

भजन संध्या का हुआ आयोजन

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव नगर में हरि ओम दुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बीएल भगवती जागरण ग्रुप द्वारा भक्ति में प्रस्तुति दी गई ग्रुप संचालक भवन नागले ऑडियो वीडियो सिंगर प्रतिमा सोना रे धर्मेंद्र मालवीय द्वारा माता रानी के सुंदर सुंदर भजन सुनकर लोग थिरकने पर मजबूर हो एवं प्रदीप रामधनी के द्वारा बताए गए कि हर साल कि अपेक्षा इस साल लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए देवी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन इस आयोजन में सभी भक्तों को प्रदीप रामदानी के द्वारा सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया किया गया था।



Post a Comment

Previous Post Next Post