राष्ट्रवीर दुर्गा दास जी राठौड़ की पुण्यतिथि मनाई
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 22 नवंबर रविवार को राठौड़ समाज पीथमपुर के समाज जनों ने राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई
इस अवसर पर समाज के प्रमुख बजरंग राठौड़ तेजराम राठौड़ सत्यनाम राठोर दिनेश राठौर गोपाल राठौर रमेश राठौड़ धर्मेंद्र राठौड़ पहलाद राठौड़ लालू राठौड़ सहित अनेक समाज जनों ने उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली।
Tags
dhar-nimad