पुलिस द्वारा प्रताड़ित युवक ने एक माह पहले तनाव में की थी आत्महत्या परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन | Police dvara pratadit yuvak ne ek mah pehle tanav main ki thi atmahatya

पुलिस द्वारा प्रताड़ित युवक ने एक माह पहले तनाव में की थी आत्महत्या परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

पुलिस द्वारा प्रताड़ित युवक ने एक माह पहले तनाव में की थी आत्महत्या परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - मामला छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाने का है करीब एक माह पहले  मृतक पवन चौरे पिता शामता चौरे उम्र 22 साल  सुबह  घर  से बिना बताए निकल गया था जिसकी खोजबीन की जा रही थी युवक ने  घर के पास स्थित कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी थी  मौके पर पुलिस बल पहुंचा एवं युवक को निकाला गया तथा जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया परिवार वालों का आरोप था  कि कुंडीपुरा पुलिस द्वारा 2 दिन पहले पवन चौरे को झूठे जुआ पत्ती  के केस में पकड़ा गया था तथा 151 धारा लगाई गई थी रात भर युवक को थाने में रखा गया दूसरे दिन तहसील न्यायालय में पेश किया गया तब परिवार को सूचना मिली परिवार ने युवक को जमानत पर रिहा कर घर लाया  था मृतक कंपटीशन की तैयारी करता था एवं पुलिस में भर्ती होना चाहता था पुलिस केस बनने के तनाव में कि अब मेरा कैरियर बर्बाद हो चुका है अब मुझे गवर्नमेंट जॉब नहीं लग सकती इस तनाव में मृतक पवन चौरे ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी  मृतक के परिवार वालों ने बताया कि  कुंडीपुरा पुलिस की  प्रताड़ना से तंग आकर पवन चौरे ने यह कदम उठाया था मृतक के परिजन द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था जिसके बाद इस मामले की जांच एडिशनल एसपी संजीव कुमार को सौंपी गई थी इस मामले को लगभग 1 माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई भी कार्यवाई नहीं की गई है इसी विषय को लेकर मृतक युवक के परिजनों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द कार्रवाई करवाने की  मांग की एवं न्याय की गुहार लगाई अब देखना यह है कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post