पांढुरना-अमरावती रोड पर पलटा न.पा. का कचरा वाहन
बाल-बाल बचा वाहन चालक
छिंदवाड़ा/पांढुर्ना (गौरव कोल्हे) - रविवार की सुबह शहर का एकत्रित किया हुआ कचरा नगर पालिका के कचरा मैजिक वाहन के द्वारा हर दिन की तरह कलमगांव लिजाया जा रहा था परन्तु कलमगांव जाते समय अमरावती रोड पर वाहन नियंत्रण के बाहर हो गया ओर वाहन चालक की दिशा मे पलट गया, जिसका कारण कुछ मवेशियो का अचानक से वाहन के सामने आना बताया जा रहा है, इस घटना मे वाहन चालक बच गया परन्तु उसे गंभिर चोटे आयी है | वही इस पूरी घटना के बारे मे नपा को तुरंत बताया गया जिससे समय रहते वाहन चालक को प्राथमिकता दी गयी और कचरे से भरे मैजिक वाहन MP28 G .3089 को सडक से उठाया गया |
Tags
chhindwada