मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर उमामाहेश्वरी जिला पंचायत द्वारा संचालित केंद्र व हास्टल का निरीक्षण किया गया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा छात्राओ व स्टाफ से योजना के बारे मे वार्तालाप कर विस्तृत जानकारी ली । छात्राओ के साथ जीवन मे आगे बढने को लेकर अपने अनुभव साझा किये । जिला परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश बेदुआ द्वारा बताया गया कि संस्था के माध्यम से जिले के समस्त विकासखण्डों से मोबालिज़र्स के द्वारा समय समय पर प्रेरित किये गए बेरोजगार युवक/युवतियों को माह अप्रैल 2018 से लॉजिस्टिक अंतर्गत पैकर्स एवं पिकर ट्रेड का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।। वर्तमान अनुसार संस्था द्वारा 10 बैच के माध्यम से 240 छात्राओ ने प्रशिक्षण लिया जिसमे से 230 छात्राओ को रोजगार उपलब्ध कराया गया। वर्तमान में केंद्र में 60 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणरत है।
Tags
Balaghat