मंत्री कावरे ने उकवा में प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग का शुभारम्भ किया | Mantri kavre ne ukwa main project utthan ke antargat ni shulk coaching ka shubharambh

मंत्री कावरे ने उकवा में प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग का शुभारम्भ किया

मंत्री कावरे ने उकवा में  प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग का शुभारम्भ किया

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने आज 18 नवम्बर को उकवा में जिला प्रशासन द्वारा प्रोजक्ट उत्थान के अंतर्गत युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया। इस कोचिंग के माध्यम से जिले के इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवाओं को पुलिस एवं सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी के लिए दो माह की नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी। जिला प्रशासन का प्रयास है कि प्रदेश सरकार द्वारा हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं आरक्षक के 04 हजार पदों पर की जा रही भर्ती में बालाघाट जिले के अधिक से अधिक युवा सफल होकर भर्ती हो सके। जिला प्रशासन की इस पहल को युवाओं का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और प्रथम दो दिनों में ही लगभग एक हजार युवाओं ने कोचिंग लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री श्री कावरे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालाघाट जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र के युवाओं को पुलिस आरक्षक भर्ती की नि:शुल्क कोचिंग देने की पहल कर एक अच्छा कदम उठाया है। जिला प्रशासन की इस पहल का लाभ इस आदिवासी क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा और वे पुलिस भर्ती में सफल हो सकेंगें।

मंत्री कावरे ने उकवा में  प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग का शुभारम्भ किया

प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक श्री भगत सिंह नेताम, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी,

Post a Comment

Previous Post Next Post