मंदिर से दान पेटी उठा ले गए, रहवासियों में आक्रोश
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर की सती विहार कॉलोनी में अज्ञात चोर शनिवार रविवार की रात कालोनी में स्थित गणेश मंदिर से दान पेटी ही उठाकर ले गए घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के पास रहने वाले फुल सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे क्रम अनुसार मंदिर को वही खोलते हैं जब सुबह देखा तो मंदिर के बाहर के दरवाजा का नकुचा टूटा था बाद आसपास के लोगों को बुलाया और देखा तो पूजा ग्रह में लगे दरवाजे का भी न कूचा टूटा हुआ था मंदिर के अंदर जाकर देखा तो दान पेटी गायब थी इस तरह बीच नगर के मध्य स्थित कॉलोनी में दान पेटी चोरों के द्वारा उठा ले जाने से आसपास के रहवासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी संतोष शुक्ला ने बताया कि दान पेटी में कितने रुपए थे यह तो नहीं बता सकते लेकिन विगत 18 अकूटम्बर को दान पेटी मंदिर के देखरेख करने वाले लोगों की उपस्थिति में खोली थी गौरतलब है कि नगर में लगातार आसपास छुटपुट चोरी की घटनाएं फिर शुरू हो गई पर्याप्त गश्त के अभाव में चोरो ने अब मंदिर को भी निशाना बना लिया जिससे आसपास के रहवासियों में जमकर आक्रोश है