माफियाओं को बख्शने का सवाल ही नहीं है जारी रखी जाएगी कार्यवाही
जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने बैठक में दिए निर्देश
जबलपुर (संतोष जैन) - जिले के प्रभारी व कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की तो माफियाओं पर कार्रवाई का मुद्दा भी गरमा गया कांग्रेस नेता गज्जू सोनकर के आलीशान बंगले के अवैध हिस्से पर 4 दिन से कार्रवाई के बीच माफियाओं पर कार्रवाई का सवाल आया तो प्रभारी मंत्री ने कहा कि माफियाओं को बख्शने का तो सवाल ही नहीं है पूरे प्रदेश के साथ जबलपुर में भी ऐसे लोगों की कमर टूट रही है इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी उन्होंने प्रशासन पुलिस अधिकारियों से कहा कि माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए प्रभारी मंत्री ने कहा नर्मदा नदी में कोई गंदा नाली नाला नाली ना मिले इसके लिए विस्तृत सर्वे करें ताकि कार्य योजना बनाकर इस समस्या का निराकरण किया जा सके इसके साथ ही नर्मदा में कहीं भी अवैध उत्खनन ना हो इसके लिए भी सख्ती से कार्रवाई करें प्रभारी मंत्री कमल पटेल का कहना था कि सत्ता परिवर्तन के बाद व्यवस्था परिवर्तन भी होगा एक माह के अंदर जिला प्रशासन की टीम नगरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर पता लगाए की क्या समस्या है वीडियोग्राफी भी की जाए आम जन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशन जाति प्रमाण पत्र वन अधिकार पट्टा जैसी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें यह निर्देश जिले के प्रभारी व कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
