किसान ट्रेन के सन्दर्भ मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे प्रभारी कलेक्टर की अध्यक्षता मे बैठक हुई | Kisan train ke sandarbh main collectred sabhakaksh main prabhari collector ki

किसान ट्रेन के सन्दर्भ मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे प्रभारी कलेक्टर की अध्यक्षता मे बैठक हुई

छिंदवाड़ा (शुभम सहारे) - किसान ट्रेन के संदर्भ में कलेक्टर सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि इस किसान ट्रेन से होने वाले लाभो का प्रचार प्रसार करवाये किसानो को अवगत कराये कि रेल्वे द्वारा सब्जी फलो के किराये मे 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है उन्होने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर हेडाऊ जी को वो राज्य सरकार की ओर से इस ट्रेन के प्रचार प्रसार के लिये नोडल अधिकारी बना रही है इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि जहाँ-2 कृषको का आना जाना ज्यादा रहता है वहाँ रेल्वे इस ट्रेन से कृषको को होने वाले लाभों के पापलेट लगाये उन्होने सौसर तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि सौसर के व्यापारियो की मीटिंग करे इस अवसर पर आर टी ओ सुनील शुक्ला,डी सी एम अनुराग सिंह,जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post