मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को मिलेंगा खाद्य सुरक्षा भत्ता | Madhyan bhojan karykram antargat vidhyarthiyo ko milega khadhy suraskha bhatta

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को मिलेंगा खाद्य सुरक्षा भत्ता

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों को मिलेंगा खाद्य सुरक्षा भत्ता

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नोवेल कोरोना वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य शासन द्वारा शालाओं में पका हुआ मध्यान्ह भोजन वितरण बंद किया गया है। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैलाश वानखेडे़ ने दी। 

उन्होंने बताया कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एमडीएम परिषद् से ऑनलाईन पोर्टल पर जिले की शालाओं को आवंटित खाद्यान्न माह सितम्बर, 2020 के कुल 26 दिवस एवं माह अक्टूबर, 2020 के कुल 24 दिवसों का खाद्य सुरक्षा भत्ता विद्यार्थियों को प्रदाय किया जाना है। खाद्यान्न का वितरण प्राथमिक शाला में (प्रति विद्यार्थी/प्रतिदिन) 100 ग्राम (गेहू एवं चावल) एवं माध्यमिक शाला में (प्रति विद्यार्थी/प्रतिदिन) 150 ग्राम (गेहू एवं चावल) का वितरण स्वयं सहायता समूहों/रसाईयों/शाला प्रबंधन समितियों/ग्राम पंचायतों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News