करवा चौथ का व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | Karwa chouth ka vrat bade hi harshollas ke sath manaya gaya

करवा चौथ का व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

करवा चौथ का व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) - सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखते हुए पति की लंबी उम्र की कामना ईश्वर से की। दो दिन पहले से ही नगर में महिलाओं की भीड़ बाजारों में लगी रही वहीं करवा चौथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाली पूजन सामग्री आदि की महिलाओं ने खरीदारी कर करवा चौथ का व्रत रखा एवं अपने पति की लंबी उम्र की कामना की महिलाओ द्वारा मनाया जाये वाले इस व्रत का उत्साह दिखाई देता है । ऐसी मान्यता है कि ये व्रत चंद्र देव का व्रत है धार्मिक परंपराअनुसार यह उपवास धन -मान -सौभाग्य और पति की हर संकट से रक्षा के लिए सुहागिन महिलाएं करती है।

करवा चौथ का व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इस पर्व पर आधुनिकता की छाप भी देखने को मिली ! इस व्रत के लिए महिलाएं पहले से जुड़ जाती है।

करवा चौथ का व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

महिलाएं आधुनिक परिधान में नजर आई।

इस अवसर पर पतियों ने अपनी पत्नियों को उसकी पसंद की पोशाक व आभूषण आदि दिलाए। अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post