जंगल में वन अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग पर किया जानलेवा हमला | Jungle main van atikramankariyo dvara police evam van vibhag pr jiya janleva

जंगल में वन अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग पर किया जानलेवा हमला

जंगल में वन अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग पर किया जानलेवा हमला

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर क्षेत्र के ग्राम घाघरला जंगल में जिला कलेक्टर के योजना अनुसार नेपानगर एसडीएम विशा वाधवानी एवं पुलिस बल, वन विभाग दल के साथ कक्ष क्रमांक 285 घाघरला में अतिक्रमणकारियों के झोपड़े तोड़े गए। जिससे अतिक्रमणकारियों द्वारा आत्म सुरक्षा को देखते हुए आक्रोशित हो गए। इन्होंने वन विभाग और पुलिस बल पर हमला किया साथ ही गाड़ियों की भी तोड़फोड़ की गई।

जंगल में वन अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस एवं वन विभाग पर किया जानलेवा हमला

एक गाड़ी को बंदी बनाया और पुलिस के साथ मारपीट की गई। सूत्रों द्वारा पता चला है कि मारपीट में लगभग 25 से 30 लोग घायल हुए। घायलों को नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। ओर गंभीर रूप से घायल हुए कर्मचारियों को बुरहानपुर जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post