जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संविधान दिवस मनाया गया | Jila vidhik seva pradhikaran evam collectred sabha kaksh main sanvidhan divas

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संविधान दिवस मनाया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संविधान दिवस मनाया गया

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 26 नवम्बर, 2020 को संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रातः 11 बजे संविधान की प्रस्तावना के वाचन में, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र पटेल, पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालेंटियर्स के मध्य सम्मिलित होकर वाचन किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संविधान दिवस मनाया गया

उक्त अवसर पर उपेन्द्र कुमार सोनकर प्रधान न्यायाधीश ने संविधान दिवस मनाने के इतिहास एवं उसके उद्देश्य के बारे में बताया और कहा कि इस उद्देशिका में दी गई व्यवस्थाओं की मूल भावना का ध्यान रखते है, तथा उसके प्रसार के लिए सतत् विधिक कार्य करते रहना है। कार्यक्रम में नरेन्द्र पटेल ने भारत के संविधान के बारे में बताया कि इस दिन भारत का संविधान बनाया गया इसलिए भारत में 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है। जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने उद्देशिका के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर श्याम देशमुख, अब्दुल वकील खान, देवेन्द्र कापडे, मुकुन्द सन्यास, भूपेन्द्र जुनागढे अन्य पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालेंटियर्स नंदकिशोर जांगडे़ और डॉ.अशोक प्रसाद गुप्ता अन्य पीएलव्ही उपस्थित रहे।

संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्देशिका का वाचन किया गया

 राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 26 नवम्बर, 2020 को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर कैलाश वानखेडे़ ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोंलकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार नेहरू युवा कल्याण द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post