जेसीओ कंपनी के कामगार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे | JCO company ke kamgar anishchitkalin dharna pr bethe

जेसीओ कंपनी के कामगार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे

जेसीओ कंपनी के कामगार अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे

बोरगांव (चेतन साहू) - औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में कंपनी प्रबंधन के द्वारा कामगारों के साथ किए गए सौतेले व्यवहार और शोषण को लेकर खून पसीने की कमाई को प्राप्त करने के लिए कामगारों को सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है।गत दिनों हुए हड़ताल के समझौते पर कंपनी प्रबंधक खरा नहीं उतर रहा है कंपनी मजदूरोंऔर प्रशासन की मध्यस्थता से हड़ताल समाप्त कर कंपनी शुरू कर दी गई थी।लेकिन प्रशासन के समझौते पत्र को कंपनी प्रबंधक ठेंगा दिखा रहा है। कामगार के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे भाजपा नेता भोजराज धोतके, धीरेंद्र करडमारे, जिला भाजपा युवा मोर्चा पूर्व महामंत्री राहुल मोहोड शामिल है। लगातार दो दिन से अनिश्चितकालीन धरना शुरू है।

समझाएं देने पहुंचे तहसीलदार बैरंग लौटे
अनिश्चितकालीन अनशन की भनक लगते ही प्रशासन हरकत में आया और समझाइश देने घटनास्थल पर तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला पहुंचे किंतु आंदोलनकारी का कहना था कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम यहीं बैठे रहेंगे कामगारों ने कंपनी प्रबंधन और श्रम अधिकारी संदीप मिश्रा के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

इनका कहना है
जेसीओ कंपनी के बाहर 4 कर्मचारियों को निकालने और कुछ बिंदुओं को लेकर धरना आंदोलन किया जा रहा है जिसको लेकर श्रम अधिकारी और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
 अजय भूषण शुक्ला तहसीलदार सौसर

कंपनी और कामगारों के बीच में लगातार सुलह करने को लेकर करवाहघ जारी है। कामगार और कंपनी प्रबंधन के द्वारा चार कामगारों एवं कुछ बिंदुओं को लेकर कमिश्नर को मामले की जानकारी पहुंचाई गई है
संदीप मिश्रा जिला श्रम अधिकारी

श्रम निरीक्षक के रवैया को लेकर श्रमिकों में भारी आक्रोश है।प्रतिमाह औपचारिकता निभाने औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचते हैं।
राहुल मोहोड़

Post a Comment

Previous Post Next Post