हर्रई में खुलेआम चल रहा सट्टे और जुए का बाजार, प्रशासन से कार्यवाही की आस | Harrai main khuleaam chal rha satte or jue ka bazar

हर्रई में खुलेआम चल रहा सट्टे और जुए का बाजार, प्रशासन से कार्यवाही की आस


हर्रई। (रत्नेश डेहरिया) - कोरोना संकटकाल में व्यापारी वर्ग से लेकर आम लोग वेहद परेशान हैं मगर इन सब के बीच सट्टे का कारोबार जोर शोर से चल रहा है।कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से कारोबारियों के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि सट्टा कारोबारियों को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। 

हर्रई थाना क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाएं एवं बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं। प्रमुख नामी लोगो के एजेंट जो पट्‌टी काटते हैं प्राय: हर गली-मोहल्ले में आसानी से पट्टïी काटते नजर आते हैं। इनमें से कुछ आदतन किस्म के लोग हर्रई में प्रतीक्षालय,बस स्टैंड,बम्होरी रोड बटका खापा तिराहा एवं आजन पुर रोड , बाजार एरिया में बड़ा पीपल के पास एवं अन्य क्षेत्रों में खुलेआम पट्टïी काटकर एवं मोबाइल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं जिसकी जानकारी शायद पुलिस को छोड़कर सभी को है। सट्टïे के हिसाब-किताब की जगह बार-बार बदल कर एजेंट होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैं। 

सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में एक दुकान में अवैध कारोबार का हिसाब-किताब प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। कुछ लोग ‘अचूक, और अन्य नामों से साप्ताहिक व मासिक सट्टïा चार्ट की भी बिक्री कर रहेे हैं जिसकी मांग सट्टïा प्रेमियों में ज्यादा है।गरीब बेरोजगार युवाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं।अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है

Post a Comment

Previous Post Next Post