हर्रई में ओबीसी महासभा की बैठक संपन्न
हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - भारतीय ओबीसी महासभा छात्र मोर्चा हरई ब्लाक के छात्र मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारीओ की बैठक ब्लाक अध्यक्ष आदर्श विश्कर्मा एवं ब्लाक उपाध्यक्ष सुमित राय के नेतृत्व में आज विश्राम गृह में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित अखिल भारतीय ओबीसी महासभा युवा मोर्चा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बंदेवार की उपस्थिति में संपन्न हुई उन्होंने अपने उद्बोधन में कहां की अब हमें हमारी ओबीसी समाज के हम हक अधिकार की लड़ाई अब बहुत बड़ी हो चूंकि है आज हम सरकार से माँग माँग के परेशान हो चुके है अब हमें सड़क में उतारने की तैयारी करना है क्योंकि आज ओबीसी समाज का हर अंतिम छोर किसान,युवा,छात्र,महिला,आम जन सब परेशान है परंतु हमारे समाज का हक हमे नही दिया जा रहा है।
रहा सवाल आरक्षण का आरक्षण हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर ही रहेंगे ओबीसी समाज की संख्या के हिसाब से आरक्षण लेकर रहेंगे चाह हमें इसके लिए हमे जितना भी संघर्ष करना पड़े हम सब मिलकर करेंगे बहुत जल्दी अभी हाल में 2021 में भारतीय जनगणना होने वाली है उसमें ओबीसी समाज का कालम नहीं है उसको लेकर भी पूरे प्रदेश और देश में भी लगातार आंदोलन होगा इसकी भी तैयारी जारी है अब जल्दी हम सब एसटी,एससी,ओबीसी समाज सयुक्त रूप से मिलकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे छात्रों के हितों के लिए भी लगातार सघर्ष जारी है और साथ ही आज संगठन विस्तार को लेकर भी समीक्षा की और अमरवाड़ा विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव में बैठक आयोजित कर संगठन बनाने का कार्य निरंतर जारी है और जल्द विधानसभा स्तर कार्यकम और बैठक किया जाएगा इस अवसर पर बैठक में अखिल सुर्यवंशी विधानसभा अध्यक्ष,मुनेश सोनी,नीरज साहू,लक्की साहू, गगन परवारी,धीरेंद्र काले ,मनीष अरेवा,वीरेंद्र डहेरिया, सोनू परतेती, श्यामकांत डेहरिया,अनमोल साहू,विजेश इरपची, मोहित मालवी सहित अन्य पदाधिकारी सम्लित रहे ।