ग्रामीणों ने पुलिया की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले से की मुलाकात | Gramino ne puliya ki samsya ko lekar congress neta sopan kohle se ki mulaqat

ग्रामीणों ने पुलिया की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले से की मुलाकात

ग्रामीणों ने पुलिया की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता सोपान कोहले से की मुलाकात

सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - सालीढाना पुलिया की समस्या का निराकरण नही हुआ तो ग्रामीण पी डबलु डी आफिस मे देंगे धरना, ग्रामीणों की मांग है सालीढाणा मार्ग मे नाला है बारिश के दिनों मे उसका बहाव अत्याधिक होता है ठेकेदार पायली डालकर पुलिया निर्माण कर रहै है ग्रामीण जनता की मांग है पुलिया पिलर का हो इस आशय को लेकर आज सौंसर तहसीलदार महोदय अजय भुषण शुक्लाजी को युवा कांग्रेस नेता सोपान कोहले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपनी समस्या से अवगत कराया तहसील अजय शुक्ला ने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

समस्या का निराकरण न होने पर ग्रामीणज पी डबलु डी आफिस में देंगे धरना ।

उपस्थित- संतोष शिवहरेजी रिकेश उइकेजी तरनु धुर्वेजी कुरणा बाई आहाके कल्पना आहाकेजी विकास धुर्वे पतिराम धुर्वे बबन आहाके भारत आहाके सुभाषजी धुर्वे प्रमोद धुर्वे नामदेवजी भलावी एवं साथी उपस्थित थे,

Post a Comment

Previous Post Next Post