ग्राम चौरासी मै गायत्री परिवार की गोष्ठी | Gram chourasi main gayatri parivar ki goshthi

ग्राम चौरासी मै गायत्री परिवार की गोष्ठी 

ग्राम चौरासी मै गायत्री परिवार की गोष्ठी

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - आज दिनाँक 1 नवम्बर 2020 को  गायत्री परिवार के जिला युवा प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा की जिला स्तरीय विचार गोष्ठि संपन्न ।विकास खंड हर्रई के बटकाखापा(चौरासी) में आयोजित की गई।गोष्ठि में विकास खंड  हर्रई, अमरवाड़ा, तामिया, दमुआ, जुन्नारदेव, बटकाखापा के विकास खंड युवा प्रकोष्ठ संयोजक, पंच अभियान प्रभारी युवा मंडल/प्रज्ञा मंडल संचालक एवं जिला युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री अटल खुर्वे जी  मिश्रीलाल खादीपुरे जी एवं जिला युवा प्रकोष्ठ पंच अभियान प्रभारी उपस्थित हुए।गोष्ठि में मंडलो का प्रशिक्षण, नियमित अंशदान, नियमित साधना उपासना, नियमित स्वध्याय के संबंध में श्री खुर्वे जी द्वारा विस्तार से समझाया गया एवं 8 नवम्बर को सभी विकास खंड में ग्रह-ग्रह गायत्री यज्ञ संपन्न कराने हेतु गाँवों का चयन किया गया,विकास खंड जुन्नारदेव युवा प्रकोष्ठ सह संयोजक श्री मेहरवान कुमरे जी को सर्व सहमति से चुना गया।युवा प्रकोष्ठ संयोजक विकास खण्ड हर्रई के संयोजक  सुभाष डेहरिया ने बताया कि क्षेत्रों मै एवं ज़िला के अन्य विकास खण्डों मै भी स्वावलंबन से सम्बंधित प्रशिक्षण देने एवं गौ आधारित स्वावलंबन के बारे मै  विस्तार से बताया जायेगा एवं स्व सहायता समूहों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं एवं माताओं, बहनों को रोजगार दिया जायेगा ।

ग्राम चौरासी मै गायत्री परिवार की गोष्ठी



Post a Comment

Previous Post Next Post