ग्राम भोंड मै दिव्यता जागरण कार्यशाला का आयोजन | Gram bhond main divyta jagran karyshala ka ayojan

ग्राम भोंड मै दिव्यता जागरण कार्यशाला का आयोजन

ग्राम भोंड मै दिव्यता जागरण कार्यशाला का आयोजन

धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के बटकाखापा क्षैत्र के अंतर्गत ग्राम भोंड ग्राम पंचायत चिलक मै  आज दिनाँक 10 नवम्बर 2020 को विकास खंड हर्रई के बटकाखापा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिलक के ग्राम *भोंड* में जिला युवा प्रकोष्ठ के माध्यम से दिव्यता जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

1. युवा प्रकोष्ठ बटकाखापा के श्री महेश इनवाती, श्री बंसीलाल इनवाती, श्री रजभान  इनवाती के द्वारा 1कुंडीय गायत्री यज्ञ  सम्पन्न किया गया!

ग्राम भोंड मै दिव्यता जागरण कार्यशाला का आयोजन

2.  दिव्यता जागरण कार्यशाला में जिला युवा प्रकोष्ठ युवा संयोजक श्री अटल खुरवे जी द्वारा "मानव जीवन की गरिमा" के बारे में  विस्तार से उद्धबोधन  दिया गया !

3.बाल संस्कार शाला के संबंध में  ग्रह-ग्रह यज्ञ अभियान  प्रभारी श्री मंतोष सरयाम द्वारा  संक्षेप में जानकारी दी गई !

4. विकास खंड दमुआ के युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री भीम रकेसिया जी द्वारा "समय का सदउपयोग " के संबंध में संक्षेप में जानकारी दी गई!

5 . देवस्थापना भोंड के 21 घरों में किया गया 

 गायत्री मंत्र लेखन पुस्तक 24    सदस्यों  को वितरण किया गया !

गायत्री महाविज्ञान 6 स्थापित की गई !

इस दिव्यता जागरण कार्यशाला में ग्राम पंचायत चिलक(भोंड) के आसपास  क्षेत्र के कार्यकर्ता  लगभग 500- 600 की संख्या में उपस्थित हुए !

युवा प्रकोष्ठ हर्रई जिला- छिंदवाड़ा   के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News