घाघरला वन क्षैत्र से दो हथियार बरामद | Ghagharla van shetr se do hathiyar baramad

घाघरला वन क्षैत्र से दो हथियार बरामद

घाघरला वन क्षैत्र से दो हथियार बरामद

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - दिनांक 17/11/2020 को पुलिस द्वारा जंगल सर्चिंग के दौरान नावरा क्षैत्र के वन कक्ष क्र 285 घाघरला वन क्षैत्र नाले के पास झाडियों में अतिक्रमणकारी कुछ छुपा रहे थे।तभी पुलिस को देख अतिक्रमणकारी सामान को वहीं झाडियों में छोडकर भाग गये। अतिक्रमणकारियों को भागते हुए देखकर पुलिस ने पास जाकर देखा तो एक 303 रायफल, 3 जिन्दा कारतुस के साथ एवं एक अश्रु गैस गन, झाडियों मे रखी हुई मिली। जिसको पुलिस ने पंचानों के समक्ष जप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post