रैगिंग मामले में f.i.r. के बाद आरोपी मेडिकल छात्र फरार | Raging mamle main FIR ke baad aropi medical chhatr farar

रैगिंग मामले में f.i.r. के बाद आरोपी मेडिकल छात्र फरार

पांचों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में मेडिकल कॉलेज प्रशासन

रैगिंग मामले में f.i.r. के बाद आरोपी मेडिकल छात्र फरार

जबलपुर (संतोष जैन) - नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पीजी प्रथम वर्ष के छात्र डॉक्टर भागवत देवांगन की आत्महत्या के मामले में f.i.r. के बाद आरोपी पीजी छात्रों डॉ विकास द्विवेदी डॉ सलमान डॉक्टर अमन गौतम डॉक्टर शुभम शिंदे डॉक्टर अभिषेक गेमें फरार हैं पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा 306 34 का प्रकरण दर्ज किया है उधर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और भी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है पीजी की पढ़ाई शुरू होने के बाद कुछ दिन बाद ही प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग होने की एक गुमनाम शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी को मिली थी गुमनाम पत्र की शिकायत पर कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल एंटी रैगिंग कमेटी के मामले की छानबीन कराई थी परिजनों की शिकायत पर किया गया था मामला दर्ज

Post a Comment

Previous Post Next Post