धनौरा पुलिस कर रही मास्क नही लगाने पर कार्यवाही
धनोरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - कोविड 19 वायरस के संक्रमण बचाव में जिला पुलिस अधिक्षक महोदय विवेक अग्रवाल जी के दिशानिर्देशानुसार व अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी महोदय संतोष डेहरिया जी के मार्गदर्शनानुसार समस्त जन समुदाय व्यापारी बंधु,ग्रामीण जन,आवाजाही करने वालों सहित सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्यअतिआवश्यक है यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आते हैं तो चालानी कार्यवाही की जा रही है,जागरूक रहें,, शासन प्रशासन की दिए गए आदेश निर्देशों का पालन करें ,,,,सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ,,,मास्क लगाएं,,, सेनीटाइज करें,,,, सुरक्षित रहें।
कोविड-19 संक्रमण बचाव के लिए मास्क लगाना जरूरी है आज धनौरा पुलिस चौकी प्रभारी द्वारका पाल ,आरक्षक सुनील करोले,आरक्षक अनिल बडोले,सैनिक मोती के द्वारा कार्यवाही की जा रही ।
सभी सजग रहे जब तक कोरोना की दबाई नही तब तक कोई ढिलाई नही ।

