कंप्यूटर बाबा का करीबी बरेला में जमीन पर अवैध कब्जा कर बेच रहा फार्म हाउस
एसडीएम की कार्यवाही बाउंड्री वाल और गेट जेसीबी में से गिराया
जबलपुर (संतोष जैन) - बरेला में बिना अनुमति के करीब 4 एकड़ भूमि पर प्लाट बनाकर बेचने के मामले में जबलपुर एसडीएम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की 10000000 रुपए से ज्यादा की कीमत वाली इस जमीन पर पांच 5000 वर्ग फीट के फार्म हाउस तैयार कर बेचे जा रहे थे कार्रवाई के दौरान वहां बनाई गई बाउंड्री वाल एवं गीत को जेसीबी से गिरा दिया गया कब्जा धारी कंप्यूटर बाबा का नजदीकी है मोर गांव की करीब 1 . 48 एकड़ जमीन पर हरिशंकर पटेल ने फार्म हाउस के लिए प्लाटिंग कराई थी इसके लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एनसीपी के अलावा विकास भी नहीं ली थी कई जगह पौधे भी लगें एक झोपड़ी भी बनी थी कार्रवाई शुरू हुई तो विवाद की स्थिति बनी पुलिस बल ने मामला शांत कराया आदिवासी की जमीन की आशंका कार्रवाई के दौरान यह बात भी सामने आई कि यह जमीन किसी आदिवासी की है उस से खरीद कर फार्म हाउस तैयार किया जा रहे थे जमीन की कीमत ₹2000000 एकड़ से ज्यादा है प्लाटिंग के तौर पर भी कीमत 200 से ₹250 प्रति वर्ग फीट है