कंप्यूटर बाबा का करीबी बरेला में जमीन पर अवैध कब्जा कर बेच रहा फार्म हाउस | Computer baba ka karibi barela main zameen pr awaidh kabja kr bech rha farm house

कंप्यूटर बाबा का करीबी बरेला में जमीन पर अवैध कब्जा कर बेच रहा फार्म हाउस

एसडीएम की कार्यवाही बाउंड्री वाल और गेट जेसीबी में से गिराया

कंप्यूटर बाबा का करीबी बरेला में जमीन पर अवैध कब्जा कर बेच रहा फार्म हाउस

जबलपुर (संतोष जैन) - बरेला में बिना अनुमति के करीब 4 एकड़ भूमि पर प्लाट बनाकर बेचने के मामले में जबलपुर एसडीएम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की 10000000 रुपए से ज्यादा की कीमत वाली इस जमीन पर पांच 5000 वर्ग फीट के फार्म हाउस तैयार कर बेचे जा रहे थे कार्रवाई के दौरान वहां बनाई गई बाउंड्री वाल एवं गीत को जेसीबी से गिरा दिया गया कब्जा धारी कंप्यूटर बाबा का नजदीकी है मोर गांव की करीब 1 . 48 एकड़ जमीन पर हरिशंकर पटेल ने फार्म हाउस के लिए प्लाटिंग कराई थी इसके लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एनसीपी के अलावा विकास भी नहीं ली थी कई जगह पौधे भी लगें एक झोपड़ी भी बनी थी कार्रवाई शुरू हुई तो विवाद की स्थिति बनी पुलिस बल ने मामला शांत कराया आदिवासी की जमीन की आशंका कार्रवाई के दौरान यह बात भी सामने आई कि यह जमीन किसी आदिवासी की है उस से खरीद कर फार्म हाउस तैयार किया जा रहे थे जमीन की कीमत ₹2000000 एकड़ से ज्यादा है प्लाटिंग के तौर पर भी कीमत 200 से ₹250 प्रति वर्ग फीट है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News