मध्‍यप्रदेश उपचुनाव : ब्यावरा, आगर मालवा से कांग्रेस, नेपानगर व मांधाता सेे बीजेपी आगे |

मध्‍यप्रदेश उपचुनाव : ब्यावरा, आगर मालवा से कांग्रेस, नेपानगर व मांधाता सेे बीजेपी आगे

भोपाल - 28 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर बाद पहला रुझान सामने आएगा. है. जिन पर पूरे देश की नजरें टिकी है, क्योंकि ये नतीजे करेंगे के प्रदेश का राजनीतिक भविष्य क्या होगा. इन उपचुनाव में शिवराज सरकार के 14 मंत्री चुनाव मैदान में थे. लिहाजा इन मंत्रियों की सीटों से जुड़ी पल-पल की अपडेट जी मध्य प्रदेश आपको दे रहा है. हम आपको मंधाता, नेपानगर, ब्यावरा, करैरा, पोहरी सीटों चुनाव लड़ रहे सिंधिया समर्थकों के सियासी भविष्य का फैसला आज होने वाला है 

चुनाव अपडेट्स:

  • 7 राउंड की गणना के बाद मांधाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पटेल 8821 वोट से आगे
  • ब्यावरा विधानसभा में पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र दांगी 9662 मतों से आगे
  • शिवपुरी पोहरी विधानसभा से आगे भाजपा 248 वोटों से आगे चल रही है
  • खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल चौथे राउंड में 2292 वोटों से आगे चल रहे हैं
  • बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी 3548 वोटों से आगे
  • बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार सुमित्रा 2700 वोट से आगे चल रही है
  • ब्यावरा से कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र दांगी 2484 वोटों आगे चल रहे हैं
  • शिवपुरी जिले की करैरा सीट से पहले राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी प्रागीलाल 1100 वोट से आगे
  • खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी के नारायण पटेल कांग्रेस के उत्तमपालसिंह से 1533 मतों से आगे
  • शिवपुरी जिले की पोहरी सीट बसपा के कैलाश कुशवाह 40 वोट से आगे चल रहे हैं
  • खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी प्रत्याशी 1624 वोटों से आगे चल रहे है
  • बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर लगभग 700 वोटों से आगे चल रही हैं
  • ब्यवारा पहले राउंड में 1008 वोटो से बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह आगे चल रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post