आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने वीसी के माध्यम से जिले के आयुष अधिकारियों से की चर्चा | Ayush rajya mantri shri kavre ne VC ke madhyam se jile ke ayush

आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने वीसी के माध्यम से जिले के आयुष अधिकारियों से की चर्चा

आयुष राज्य मंत्री श्री कावरे ने वीसी के माध्यम से जिले के आयुष अधिकारियों से की चर्चा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - राज्यमंत्री श्री कांवरे मंत्रालय में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के आयुष अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने वेलनेस सेंटर के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों की हौसला अफजाई की। आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकडों के दृष्टिगत आयुष अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिये सजग रहने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिये है कि आयुष औषधालय में दवाईयों की उपलब्धता एवं उपचार की व्यवस्थाएँ सुचारू रखी जाएं।

बैठक में पिछली विभागीय समीक्षा का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। राज्यमंत्री श्री कांवरे ने आयुष महाविद्यालय, आयुष विंग तथा आयुष औषधालयों में ओपीडी एवं आईपीडी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने हर्बल गार्डन की अद्यतन स्थिति औरजिलों में प्रगतिरत भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति जानने के बाद इन कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। संभागीय आयुष अधिकारियों ने संभागान्तर्गत किये गये निरीक्षणों की जानकारी दी। आरोग्य कषायम एवं गृडूचि की शोध का प्रेजेन्टेशन भी दिया गया। इस मौके पर प्रमुख सचिव सह आयुक्त श्री प्रतीक हजेला भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post