अपर्णा व्यास ने बढ़ाया निमाड़ का गौरव, समाजजनों ने दी बधाई | Aparna vyas ne badhaya nimad ka gourav

अपर्णा व्यास ने बढ़ाया निमाड़ का गौरव, समाजजनों ने दी बधाई

अपर्णा व्यास ने बढ़ाया निमाड़ का गौरव, समाजजनों ने दी बधाई

मनावर (पवन प्रजापत) - क्षेत्र की बहू अपर्णा व्यास बड़वानी ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम की हाॅट शीट पर पहुंच कर निमाड़ का गौरव बढ़ाया और महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बखूबी जवाब दिए । इनके कार्यक्रम का प्रसारण 2और 3 नवंबर को होगा ।  इनकी इस उपलब्धि पर मनावर ब्राह्मण समाज के गौरी शंकर पाठक, निर्मल रावल, कपिल उपाध्याय, देवेन्द्र पाण्डेय, राजाराम पंडित, मुकेश मेहता, उमेश शर्मा,राम शर्मा परिंदा तथा परिवार में राजा पाठक और शालिनी पाठक ने बधाई दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post