सांसद और विधायक का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम 8 नवम्बर को | Sansad or vidhayak ka jansampark doura karyakram 8 november ko

सांसद और विधायक का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम 8 नवम्बर को

सांसद और विधायक का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम 8 नवम्बर को

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला विधायक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला के निज सचिव पिंटू इवने ने बताया कि दिनांक 8 नवम्बर दिन रविवार को दुर्गादास (डी डी)उइके सांसद बैतूल एवं डॉ योगेश पंडागरे विधायक आमला एक दिवसीय दौरे पर आमला आ रहे है।यहां पर वे विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे।यशवंत यादव भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष आमला और यदुराज सिंह रघुवंशी भाजपा खेड़ली मोरखा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सांसद और विधायक दिनांक 8 नवंबर को प्रातः10 बजे ग्राम रतेड़ा खुर्द चुटकी में जनसंवाद करेंगे।प्रातः 11 बजे ग्राम बोरदेही में कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।दोपहर 1:30 बजे ग्राम मोरखा में अतिरिक्त कक्ष के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचेंगे।दोपहर 3 बजे ग्राम बमनी में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे।शाम 4 बजे ग्राम बिछुवा में आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे।इसके पश्चात शाम 6 बजे ग्राम बाबरबोह में रामलीला कार्यक्रम में शामिल होंगे।

   इस कार्यक्रम में समस्त विभाग के अधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे।इस कार्यक्रम में माननीय सांसद जी और विधायक जी लोगो की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निराकरण भी करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post