5 माह में केंद्र ने 62 सौ करोड़ का गेहूं दूसरे राज्यों को भेजा
पंजाब में किसान आंदोलन का मध्य प्रदेश को फायदा और 100रैक और भेजे जाएंगे
भोपाल (संतोष जैन) - किसान कानून को लेकर पंजाब में जारी आंदोलन का मध्य प्रदेश में सकारात्मक असर हुआ है आंदोलन के चलते भारतीय खाद्य निगम एफसीआई ने पिछले 5 माह में प्रदेश से 28लाख टन गेहूं उठाया है मुख्यमंत्री खाद्य मंत्री और सीएम की तमाम सिफारिशों के बावजूद पिछले साल सिर्फ 18लाख टन गेहूं की उठाया गया था गेहूं नहीं उठाने से राज्य सरकार के करीब चार से पांच करोड रुपए फंसे हुए थे पंजाब में किसान कानून विरोध और आंदोलन चलते 150 दिन में ट्रेन की 100 रैक महाराष्ट्र केरल पश्चिम बंगाल कर्नाटक सहित एक दर्जन से अधिक राज्यों में पीडीएस में बांटने के लिए भेजे जा रहे हैं अभी इस माह 100 रैक और भेजे जाएंगे
पंजाब का कोटा मध्य प्रदेश ट्रांसफर
कोरोना के कारण नहीं बटा 90लाख टन रखा
कोरोना संक्रमण के चलते समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं 10 माह से नहीं बिक पाया है 90लाख टन गेहूं गोदामों में हैं 5लाख टन गेहूं पिछले साल का भी रखा है धान रखने के लिए जगह तलाशी जा रही है हालांकि करीब 30लाख टन गेहूं उठाउ से धान रखने की काफी हद तक समस्या हल हो गई है