पुलिस विभाग में हुआ एक साथ 30 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण | Police vibhag main hua ek sath 30 policekarmiyo ka sthanantran

पुलिस विभाग में हुआ एक साथ 30 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण

आज तक 24 न्यूज़  धनौरा/हर्रई  जयकुमार डेहरिया       *गाय के गोबर के दिए से जगमगाएगी  दीपावली*   स्वालोकम केंद्र (स्वावलंबी लोक सेवी मंडल) हर्रई के मार्गदर्शन में ग्रामीण महिलाओं द्वारा देसी गाय के गोबर के दिए बनाए जा रहे हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने हेतु स्वालोकम केंद्र हर्रई के द्वारा बेरोजगार महिलाओं एवं युवाओं से देसी गाय के गोबर से दिए, धूपबत्ती, लक्ष्मी -गणेश मूर्ति, स्वास्तिक गणेश जी, सजावटी सामान, ओम -श्रीं -सर्वास्तिक, शुभ -लाभ, आदि उत्पाद बनाए जा रहे हैं। इनके उपयोग से ना केवल पर्यावरण सुरक्षा को बल मिलेगा बल्कि गाय के संरक्षण एवं  उपयोगिता को बढ़ावा मिलेगा।  स्वालोकम केंद्र हर्रई के संचालक श्री रविशंकर डेहरिया ने बताया कि अभी तक 10000 दिए का वितरण किया जा चुका है और अधिक मात्रा में दिए की मांग की संभावना है और सभी से अधिक से अधिक गाय के गोबर के दिए उपयोग करने हेतु आग्रह किया है ।

*सारंगी चौकी प्रभारी उषा अलावा का तबादला हुआ झाबुआ कोतवाली में, आदेश अनुसार पल्लवी भाभर होगी सारंगी चौकी प्रभारी*


रतलाम-झाबुआ (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार 11-11-2020 को एक आदेश जारी किया गया, आदेश के अंतर्गत झाबुआ जिले के 30 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया, पेटलावद तथा रायपुरिया थाना के अंतर्गत लगभग 12 पुलिसकर्मियों का जिले के अंतर्गत किया गया तबादला,

झाबुआ जिला अधीक्षक के आदेश अनुसार  पेटलावद थाना के अंतर्गत मुख्य रूप से सारंगी चौकी प्रभारी उषा अलावा का स्थानांतरण जिला झाबुआ कोतवाली में किया गया तथा

कोतवाली झाबुआ से पल्लवी भाभर  स्थानांतरण सारंगी चौकी प्रभारी के रूप में किया गया,

Post a Comment

0 Comments