राजवर्धन सिंह दत्ती गांव का विजय जुलुस
राजोद (शक्ति सिंह राठौर) - ग्राम पंचायत धारसिखेड़ा से कई लोगों ने बदनावर में आयोजित विजय जुलूस में भाग लिया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच राजेश दायमा राजेश कहानियां संजय पटेल राजारामजी का सानिया माधवलाल नायमा महेंद्र सिंह राठौर शंकर सिंह राठौर दिलीप सिंह राठौड़ गोपाल खेड़ी नंदराम भाबर सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं श्री दत्तीगांव को ऐतिहासिक विजय पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।
Tags
dhar-nimad