केंद्रीय जेल जबलपुर में बंदिओं से 222 दिन बाद मुलाकात शुरू
जबलपुर (संतोष जैन) - केंद्रीय जेल में बंदियों से अपनों की 222 दिन बाद मुलाकात पर लगाई गई रोक को जेल विभाग ने हटाने का निर्णय किया है यह सुविधा सोमवार से बहाल भी कर दी गई है नई व्यवस्था के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मुलाकात के नियमों में बदलाव किया गया है बंदियों और मुलाकातिओ के बीच 2 गज की दूरी रखने के लिए मुलाकात के लिऐ गोले बनाए गए हैं मुलाकात का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक तय किया गया है
यह है नई व्यवस्था
7 दिन में एक बार विचाराधीन कैदियों से हो सकेगी मुलाकात 15 दिन में एक बार सजायाफ्ता के बंधुओं से हो सकेगी मुलाकात 10 मिनट का अधिकतम समय एक बंदी से मुलाकात के लिए है
Tags
jabalpur