21 साल से फरार आरोपी की जमानत निरस्त, पहुँचा जेल | 21 saal se farar aropi ki jamanat nirast

21 साल से फरार आरोपी की जमानत निरस्त, पहुँचा जेल

21 साल से फरार आरोपी की जमानत निरस्त, पहुँचा जेल

अंजड (शकील मंसूरी) - पुलिस थाना ठीकरी के 27 वर्ष पुराने एक प्रकरण में जिसमे आरोपी द्वारा ट्रक से दुर्घटना कर एक व्यक्ति की मृत्यु कारित करने के मामले में 23 सालों से फरार आरोपी को न्यायालय ने जमानत देने से इनकार करते हुए केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि आरोपी वहीद पिता बशीर खान निवासी-मुशीपुरा गुना ने ट्रक से  वर्ष 1993 में ठीकरी थानांतर्गत ए. बी.रोड बरूफाटक पर सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी थी जिससे उसमे बैठे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी,

आरोपी वहीद प्रकरण की सुनवाई के दौरान वर्ष 1999 में न्यायालय से अनुपस्थित हो गया था तब से ही न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था,

Post a Comment

Previous Post Next Post