लोधीखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 दिन में लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार | Lodhikheda police ko mili badi safalta

लोधीखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 दिन में लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

लोधीखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 दिन में लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

सौसंर-बोरगांव (गयाप्रसाद सोनी) - विगत 2 दिन पहले सौसर -पांढुर्ना मार्ग,लोधी खेड़ा थाना के पिपला चौंकी के अंतर्गत मेहराखापा के जंगल में 19 भैंसों से भरा ट्रक बदमाशों द्वारा अपनी इंडिका कार से ट्रक को ओवरटेक करके लूट लिया गया था, लूट का मुकदमा थाना लोधीखेड़ा में दर्ज हुआ, उसके बाद एसडीओपी सौसर- एस पी सिंह के नेतृत्व में 4 टीमें बनाई गई,जिनके द्वारा अज्ञात आरोपियों का पता उठाकर लूटा गया माल एक ट्रक ,18 भैंस ,एक इंडिका कार,मोबाइल, तथा ₹10हजार, कुल 10 लाख रुपये का माल नागपुर महाराष्ट्र से बरामद किया गया जो, एवं आरोपियों को लोधीखेड़ा थाना लाया गया, जहां आज जांच हेतु  छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल स्वयं लोधीखेड़ा थाना पहुंचे, और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया ,इस सराहनीय कार्य श्रेरह सौसर एसडीओपी एसपी सिंह के साथ ही लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भुपेंद्र गुलबांके एवं उनकी पुरी टीम को जाता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post