मास्क नहीं लगाने पर 13000 रुपये के चालान काटे कार्यवाही जारी
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 23 नवंबर सोमवार को तहसीलदार विनोद राठौर के निर्देश पर नगर पालिका क्षेत्र के सागौर एवं आयशर चौराहे पर पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त मुहिम के तहत मास्क नहीं लगाने पर ₹13000 के चालान बनाए गए। कार्रवाई जारी है पीथमपुर थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह चढ़ार यातायात प्रभारी मनोहर सिंह चौहान प्रधान आरक्षक रघुवीर सोलंकी आरक्षक अमित पाठक एवं पीथमपुर नगर पालिका जौन प्रभारी राजेंद्र राठौर स्वच्छता निरीक्षक रूपेश सूर्या बस स्टैंड जॉन प्रभारी गोपीलाल तमोली अजय पटेल एवं सागौर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह भदोरिया आरक्षक प्रेम हेमराज प्रीति नेहा कालिदास एवं जॉन प्रभारी मनोज शर्मा द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है। सागौर क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क नहीं लगाने पर 103 चालान काटकर ₹10300 का अर्थदंड मौके पर वसूल किया गया। उन्हें समझाइश दी । मास्क अवश्य लगाएं एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें।