दुर्घटना के मामले में 12 वर्षो से फरार आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल | Durghatna ke mamle main 12 varsho se farar aropi ko court ne bheja jail

दुर्घटना के मामले में 12 वर्षो से फरार आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

दुर्घटना के मामले में 12 वर्षो से फरार आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल

अंजड (शकील मंसूरी) - ठीकरी थानांतर्गत लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई सड़क दुर्घटना के मामले में फरार आरोपी श्रीराम पांडे पिता राम खिलावन पांडे निवासी शास्त्री नगर भिंड को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथमश्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त करते हुए केंद्रीय जैल बड़वानी भेजा गया।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि आरोपी श्रीराम द्वारा वर्ष 2008 में ठीकरी के करीब ए, बी,रोड़ कुंडिया फाटे के सामने ट्रक क्रमांक mp09 एच, एफ,2315 को तेजगति से चलाकर पलटी खिला दिया था,जिससे ट्रक में बैठे राजवीर सिंह की मृत्यु हो गई थी,

पुलिस द्वारा आरोपी श्रीराम के विरूध्द अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था किंतु कुछ समय बाद ही आरोपी न्यायालय में पेशी पर आना बन्द हो गया था जिसके कारण न्यायालय ने आरोपी श्रीराम के ख़िलाफ़ स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ था,न्यायालय द्वारा आरोपी की अनुपस्थिति को सदभाविक नही मानते हुए जेल भेज दिया गया।।

Post a Comment

Previous Post Next Post