नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान | Nepanagar vidhansabha shetr main subah 11 baje tak 29 pratishat

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान

70 हजार मतदाताओं ने डाले वोट

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदान

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - नेपानगर विधानसभा उपचुनाव का मतदान चल रहा है। 352 मतदान केंद्रों पर 4 घंटे के अंदर सुबह 11 बजे तक 29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। अब तक 70 हजार 458 मतदाताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान किया। जबकि सुबह 9 बजे तक 2 घंटे के अंदर 11 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। 

जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी अनुसार अब तक नेपानगर के 352 मतदान केंद्रों पर 29.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठी कम्युनिकेशन टीम लगातार पीठासीन अधिकारियों से संपर्क कर मतदान का अपडेट ले रही है।नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कर उत्साह दिखा रहे है। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेस के साथ मतदाताओं को खड़े करने से लंबी लाइनें लगी नजर आ रही है। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 41 हजार 633 मतदाता है। सुबह 11 बजे तक 70 हजार 456 मतदाताओं ने मतदान कर दिया। जिसमें 37 हजार 53 पुरूष और 33 हजार 403 महिला मतदाता शामिल है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही है। खकनार, देड़तलाई, शेखपुरा, डोईफोडिय़ा, खातला, धूलकोट, नेपानगर शहरी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए लाइन लगाकर खड़े है। मतदाताओं में वोटिंग का उत्साह होने से मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments