वन विभाग के अमले ने की बड़ी कार्यवाही | Van vibhag ke male ne ki badi karywahi

वन विभाग के अमले ने की बड़ी कार्यवाही

*वन विभाग के द्वारा अवैध सागौन का जखीरा बरामद*

*मामला पूर्व वन परिक्षेत्र के ग्राम बसुरिया का*

*आला अधिकारी के नेतृत्व में सफल रणनीति के तहत मिली कामयाबी*

       

वन विभाग के अमले ने की बड़ी कार्यवाही

हर्रई/छिंदवाड़ा (रत्नेश डेहरिया) - आज दिनांक 10 अक्टूबर शनिवार के दिन वन विभाग हर्रई के आला अधिकारियों के नेतृत्व में ग्राम बसुरिया में अवैध सागौन की बड़ी मात्रा में पटिए जप्त किए गए उक्त जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर पटले के द्वारा दी गई है श्री पटले के द्वारा बताया गया कि उप वन मंडल अधिकारी अमरवाड़ा के द्वारा सर्च वारंट के तामिली में वन परीक्षेत्र हर्रई के विभागीय कर्मचारियों के द्वारा आज सुबह ही ग्राम बसुरिया के हरिलाल इनवाती पिता अमस लाल इनवाती ग्राम बसुरिया कला के निर्माणाधीन मकान में तलाशी के दौरान 36 नंग सागौन के पटिए जिनका की घन मीटर में 0.530 मात्रा है जप्त किए गए एवं आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया उक्त कार्रवाई को अंजाम देने में पूर्व वन परिक्षेत्र के अधिकारी श्री सुधीर पटले परीक्षेत्र अधिकारी, वैदेही शरण मिश्रा उप वन क्षेत्रपाल, हरिओम त्यागी, विनोद शुक्ला, अक्षय ठाकुर ,(सभी वनपाल) एवं राजेंद्र कोरव, उमेश मालवीय, आशीष बेलवंशी, पवन साहू, विवेक यादव, रोहित दुबे, इंद्र कुमार वानखेडे, विनायक अमोदिया (सभी वनरक्षक) एवं राम सिंह ड्राइवर आदि के संयुक्त तत्वाधान में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया अचानक हुए इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र में सागोन तस्करों में हड़कंप मच गया......

वन विभाग के अमले ने की बड़ी कार्यवाही


Post a Comment

Previous Post Next Post