उमरेठ में मनोकामना कलश स्थापित | Umreth main manokamna kalash sthapit

उमरेठ में मनोकामना कलश स्थापित

उमरेठ में मनोकामना कलश स्थापित

उमरेठ (दिनेश दुर्गादास साहू) - नगर शक्ति पीठ माता मंदिर उमरेठ में विगत  कोई वर्षो से मां के दरबार में नगर के भक्तों द्वारा मनोकामना कलश स्थापित किये जाते हैं। जिसमें इस वर्ष 355 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किये गए हैं। साथ ही मां जगतजननी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। रोज बड़ी संख्या में श्रृद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। 

उमरेठ में मनोकामना कलश स्थापित

नगर शक्तिपीठ में हुई मूर्ति और कलश की स्थापना घर घर सजी माता की चौकी नौ दिवसीय अनुष्ठान में नगर के विभिन्न इलाकों में माता की प्रतिमा हुई विराजमान साथ शक्ति की भक्ति शुरू हुई। वहीं नगर शक्तिपीठ में 355 कलश की स्थापना हुई सोशल डिस्टेंस के साथ हो रही पूजन अर्चन नगर में खुशियों का माहौल साथ सजे पंडाल बढ़ा रहे नगर की शोभा वही माता जगतजननी की प्रतिमा 52 क्वाटर में नो देवियों के रूप में दर्शन दे रही है साथ ही प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कुशवाहा मोहल्ला की मातारानी की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है नगर शक्तिपीठ में मंदिर समिति की ओर से कोरोना को देखते हुए प्रतिदिन मास्क का वितरण किया जा रहा है नागराज चौक, मनोहरदास बाबा मंदिर (बड़ी बाजार), महादेव चौक, शांति कालोनी, माँ दुर्गा काली मंदिर में मातारानी जगतजननी की सुंदर सुंदर प्रतिमा विराजमान हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post