उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन | Uchch shiksha mantri ke naam pr pracharya ko sopa gyapan

उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन

उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन

धार - वर्तमान में  कॉलेज मै प्रवेश प्रक्रिया चल रही है उसको लेकर कई ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं आते है  वर्तमान में कोविड19 के चलते हुए छात्र समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं ले पा रहे वर्तमान मै जो प्रवेश प्रकिर्या चल रही जिसमे विधार्थी को प्रवेश फ़ीस जमा करने के लिए  सिर्फ 2 घण्टे का टाइम दिया जाता है  ऐसे मै छात्र अपना प्रवेश लेने से वंचित रह जाता है ऐसे मै छात्रो की समस्या को देखते हुऐ   इस प्रवेश प्रकिर्या मै बदलाव लाया जाए और छात्रो को पहले आओ पहले पाओ की प्रकिर्या के आधार पर प्रवेश दिया जाऐ ताकि जो ग्रामीण क्षेत्र और दूर से  आने वाले  विद्यार्थियों  को जादा परेशानी का सामना नही करना पड़े और छात्रो को कॉलेज मे प्रवेश सूचि लगाकर उन्हे मेरिट या टोकन के आधार पर प्रवेश दिया जाये  समस्या को गंभीर रूप से संज्ञान में दिया गया और जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वसन दिया गया है जिसमें आदिवासी छात्र संगठन  जिला अध्यक्ष महेश डामोर उपाध्यक्ष राकेश अख़ाडिया कॉलेज अध्यक्ष। इंगेश मेहता , अजय चौहान मुकेश रावत अनिल रावत सुनील रावत, मडिया बघेल राजू डावर विजय बामनिया, बाजू अलावा राहुल सोलंकी, राजू देसाई बाजू अलावा उक्त जानकारी सुनील चौहान ने दी गई

Post a Comment

Previous Post Next Post