हवाला मामले में एक और चेहरा आया सामने, जप्त रकम की वापसी के लिए न्यायालय में की अपील | Hawala mamle main ek or chehra aya samne

हवाला मामले में एक और चेहरा आया सामने, जप्त रकम की वापसी के लिए न्यायालय में की अपील

हवाला मामले में एक और चेहरा आया सामने, जप्त रकम की वापसी के लिए न्यायालय में की अपील

जबलपुर (संतोष जैन) - जीआरपी की ओर  से 1 अक्टूबर को मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 से 1 करोड़ 27 लाख ₹20000 के जिस हवाला कारोबार का खुलासा किया था उस मामले में एक और चेहरा बेनकाब हुआ है यह वह व्यक्ति है जो रकम वापसी के प्रयास में जुटा है जीआरपी और आयकर विभाग ने गुप्त रूप से उसकी जांच शुरू कर दी है संचालक या कर्मचारी से संबंध जीआरपी उक्त व्यक्ति के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है इससे जहां अशोक की लोकेशन मिल पाएगी  अशोक और  उसके बीच संबंध का भी खुलासा हो सकेगा जीआरपी को शक है कि अशोक चौधरी के कहने पर ही न्यायालय पहुंचा है तीसरे व्यक्ति ने जप्त रकम और वापसी के लिए न्यायालय पहुंचा उसने अपील में न्यायालय को बताया कि जो रकम जीआरपी ने पकड़ी है वह उसकी है वह रकम को सुपुर्दनामें लेना चाहता है न्यायालय ने उसका पक्ष  सुनने के बाद सुनवाई की तारीख बढ़ा दी अगली सुनवाई में जीआरपी अपना पक्ष रखेगी 


एक करोड 27लाख ₹20000 और 6 किलो चांदी की वापसी के लिए एक व्यक्ति ने न्यायालय में अपील की है न्यायालय ने सुनवाई की तारीख बढ़ा दी है 


सुनील नेमा थाना प्रभारी जीआरपी जबलपुर

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News