स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आवाज ग्राम पंचायत झिरना में ग्राम सभा का हुआ आयोजन | Swachta abhiyan ke antargat awaz gram Panchayat jhirna main gram sabha

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आवाज ग्राम पंचायत झिरना में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आवाज ग्राम पंचायत झिरना में ग्राम सभा का हुआ आयोजन

हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरना में आज 2 अक्टूबर 2020 स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात शासन की विभिन्न योजनाओं को नोडल अधिकारी सुभाष नेमा के द्वारा ग्रामीणों को बताई गई स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई, मैं शपथ लेता हूं कि अपने ग्राम को अपने मोहल्ले को प्लास्टिक मुक्त बनाऊंगा मैं आज 2 अक्टूबर 2020 को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शपथ लेता हूं ,सार्वजनिक रूप से शपथ दिलाई गई कोविड-19 का पालन करते हुए ग्राम सभा का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित नोडल अधिकारी सुभाष नेमा सरपंच मखिया नारायण भलावी, सचिव  दिमाकचन्द तेकाम सहायक सचिव  अनेश डेहरिया ,रामसेवक धुर्बे, बलराम डेहरिया,भुरा भलावी, सुखपाल बरकडे, मदन डेहरिया, योगेश डेहरिया ,संतलाल भलावी, शिवकुमार डेहरिया  ग्रामीण एवं पंचगण आदि शोस्लडिस्टेन्स का पालन करते हुये ग्रामीण  उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post