श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि जैन चिकित्सालय में अनेस्थेटिक बाइल्स मषीन भेट की गई
श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री पाष्र्वनाथ एवं श्री गौतमस्वामी इक्कीसा का हुआ विमोचन
राजगढ़ (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद व निश्रा में श्री पाश्र्वनाथ एवं श्री गौतमस्वामी जी इक्कीसा की सुन्दर मल्टीकलर पाकेट पुस्तक का विमोचन किया गया । प.पू. गच्छाधिपति आचार्यदेवेश के वरिष्ठ शिष्य मुनिराज श्री पीयुषचन्द्रविजयजी म.सा. की प्रेरणा से व प.पू. युवाप्रेरक मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. द्वारा इक्कीसा की रचना की गई । कोरोना काल के समय को सार्थक करते हुये संकट की इस घड़ी में शांति प्राप्ति के लिये यह मंगलमय रचना भक्तों के लिये औषधि का रुप होगी ।