एसडीएम एवं एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन | SDM evam SDOP ko sopa gyapan

एसडीएम एवं एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

एसडीएम एवं एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन

जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मनेश साहू) - अवैध रेत माफियाओं द्वारा ट्रेक्टर मालिकों को दी गई धमकी, ट्रेक्टर मालिकों ने थाना पहुंच सौपा ज्ञापन, जुन्नारदेव विकासखंड में अवैध रेत का कारोबार जोरो पर है जिसके लिए पुलिस प्रषासन सहित खनिज विभाग द्वारा भी लगातार कार्यवाहीं की जा रही है। वहीं सोमवार को अवैध रेत से जुड़ा हुआ एक मामला जुन्नारदेव विकासखंड अन्तर्गत ग्राम हिरदागढ़ में सामने आया है जहां पर ग्राम के ट्रेक्टर मालिकों द्वारा स्थानीय जुन्नारदेव थाने में अवैध रूप से रेत का व्यापार करने वाले कुछ लोगों द्वारा अपने आप को ठेकेदार बताकर अवैध वसूली किये जाने का षिकायती पत्र सौपा गया है। पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि हिरदागढ़ के आसपास के क्षेत्र में कुछ लोग अपने आ को रेत ठेकेदार के आदमी बताकर ग्रामीणों के साथ र्दुव्यवहार कर रहे है और गाली-गलौच कर रहे है। ग्राम की महिलाओं से अपषब्दों में बात कर जब वह नदी की ओर जाती है तब, शराब पीकर रात में गांव में चौपहिया वाहनों से घूमकर शोर मचाकर लोगों को परेषान कर रहे है। रात के समय अवैध रेत के स्थानों पर ये लोग घूमते पाये जा रहे है। ग्रामीणों को हथियार के बल पर धमकाया जा रहा है। इन सभी बातों से ग्रामीण भयभीत है और लोगों में मौत का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के मार्फत थाना प्रभारी जुन्नारदेव से उक्त अवैध रेत के ठेकेदार के इन गुंडों पर कार्यवाहीं की मांग की है। ज्ञापन सौपने के दौरान सरपंच महेष इवनाती, सरपंच छिन्दीकामथ सहित ग्रामीण अनिल, अरूण, अर्जुन, सतीष यदुवंषी, अनकलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post