रिकॉर्ड तोड़ रहे आलू और प्याज के दाम, जीभ का स्वाद हुआ फिका | Record tod rhe aaloo or pyaj ke dam

रिकॉर्ड तोड़ रहे आलू और प्याज के दाम, जीभ का स्वाद हुआ फिका 

जमाखोरी की आशंका फुटकर दामों में भारी उछाल से बड़ी परेशानी

रिकॉर्ड तोड़ रहे आलू और प्याज के दाम, जीभ का स्वाद हुआ फिका

जबलपुर (संतोष जैन) - हरी सब्जियों की तरह आलू और प्याज के बढ़ते दामों के कारण रसोई घर में खाने का स्वाद फीका हो रहा है नवरात्र में जिन घरों में लोग व्रत रख रहे हैं वही आलू की ज्यादा खपत है बाकी जगह इनका उपयोग कम हो गया है शुक्रवार को आवक ठीक होने के कारण थोक बाजार में आलू की कीमत 32 से ₹35 किलो थी वही प्याज की कीमत 44 से ₹55 थी लेकिन फुटकर बाजार में कोई नरमी दिखाई नहीं दी फुटकर में आलू ₹50 किलो और प्याज 60से ₹70 किलो तक बिका


 बाहर से मंगा रहे


 जिस प्रकार दूसरी सब्जियों के दामों में उछाल है उसी तरह आलू और प्याज की कीमत रफ्तार पकड़ रही है जबलपुर में प्याज नासिक और खंडवा से आ रहा है इसी प्रकार स्थानीय किसानों के द्वारा भी बाजार में इसे  बेचा जाता है शुक्रवार को करीब 80 टन प्याज विजय नगर चौक मंडी पहुंचा वहीं आलू उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आता है यह अच्छी खासी मात्रा में आ रहा है शुक्रवार को करीब 780 टन आलू पहुंचा इसलिए कीमत में 2 से ₹3 की नरमी आई

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News