रक्तदान कर हाथरस की पीड़िता को दी श्रद्धांजलि | Raktdan kr hathras ki pidita ko di shradhanjali

रक्तदान कर हाथरस की पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

रक्तदान कर हाथरस की पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

धार - दिनांक 6 अक्टूबर मंगलवार को पुरानी नगर पालिका मैं बाबा कमाल इंडियन ब्लड डोनेशन ग्रुप धार एवं क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट नालछा द्वारा हाथरस पीड़िता एवं देश में अन्य रेप पीड़िताओं को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पीड़ित बेटियों कि याद में रक्तदान किया गया।

रक्तदान कर हाथरस की पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि समाजसेवी सूफी संत सैयद नजर अली शाह कलंदर बाबा साहब और कमेटी के मेंबरों द्वारा फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया उसके बाद पहले मुस्लिम समाज सदर अब्दुल समद द्वारा रक्तदान किया गया। बाबा कमाल कमेटी के मेंबरों के साथ मुस्लिम महासभा के नगर अध्यक्ष हुमायूं शेख एवं अन्य लोगों द्वारा 40 युनिट रक्तदान किया गया।

रक्तदान कर हाथरस की पीड़िता को दी श्रद्धांजलि

साथ ही धार जिले में जो संस्थाएं हमेशा रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज की सेवा करती है ऐसी 15 प्रमुख संस्थाओं के  पदाधिकारियों को बाबा कमाल इंडियन ब्लड डोनेशन ग्रुप व क़ाज़ी बाबा ट्रस्ट नालछा की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी एडवोकेट हितेश जी ठाकुर एवं एडवोकेट प्रवीण शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हाथरस की बिटिया एवं देश की अन्य पीड़ित बेटियों के साथ जो हुआ वह बहुत गलत है देश की बेटियों के साथ लगातार हो रहे ऐसे अपराधों पर अंकुश लगना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा अपराध करने की कोशिश ना करें ।

मुख्य अतिथी समाजसेवी सूफी संत सैयद नज़र अली बाबा साहब ने कहा की चाहे हिंदू धर्म हो या मुस्लिम धर्म हो, सभी धर्मों में बिटिया को प्रथम स्थान दिया गया है पर बड़े अफसोस की बात है कि आज हमारी सरकारें और समाज, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा तो लगाती है लेकीन असल जिंदगी में इनकी सुरक्षा करने में विफल हैं। देश के सभी जाति धर्म के लोगों को चाहिए वह एकजुट होकर देश की बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आएं और यह शपथ ले कि वह देश की बेटियों की सुरक्षा में अपना योगदान बढ़-चढ़कर देंगे।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज सदर अब्दुल समद ने समाज से अपील कि की आने वाले दिनों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी आ रहा है इस मौके पर मुस्लिम समाज भी नबी करीम सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम के रास्ते पर चलकर बेटियों की सुरक्षा के लिए, उनके तालीम के लिए ज्यादा से ज्यादा अपना योगदान दे तथा बेटियों को भी अपनी सुरक्षा खूद करना सिखाए।

कार्यक्रम मैं अमजद बैग, चांद बागवान, खादिम निज़ाम चिश्ती, इरफ़ान शेख बंटी, साहिल, अरबाज, जावेद पठान, पर्रू खान, शहजाद बागवान, मोनू सदर साहब, काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना सैयद शाहनवाज अली, काजी बाबा उर्स कमेटी अध्यक्ष आशिक पटेल, हाफिज इरफान, हाफिज मुजफ्फर, सज्जादा नशीन इमरान कादरी, मौलाना कमाल वेलफैयर सोसायटी के सचीव नईम खान, सय्यद विक्की आदि उपस्थित थे।

धार भोज हॉस्पिटल के डॉक्टर आर सी मोरे, डॉक्टर अरशद मिर्जा, डॉक्टर सोलंकी, डॉक्टर अनिल वर्मा, डॉक्टर सुमेर सिंह चौहान आदि ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान करवाया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाबा कमाल इंडियन ब्लड डोनेशन ग्रुप के रिजवान उर्फ कल्लू भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया। जानकारी लईक खान द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News