किराना दुकान से मोबाईल चुराने वाला आरोपी पकड़ाया | Kirana dukan se mobile churane wala aropi pakdaya

किराना दुकान से मोबाईल चुराने वाला आरोपी पकड़ाया

किराना दुकान से मोबाईल चुराने वाला आरोपी पकड़ाया

जबलपुर (संतोष जैन) -  थाना अधारताल मे आज दिनाॅक 3-10-2020 को दोपहर 2-45 बजे श्रीमति आशा ठाकुर उम्र 46 वर्ष निवासी कटरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह किराना दुकान चलाती है। आज सुबह 7-30 बजे उसकी दुकान पर उसकी बेटी मोबाईल टेबिल पर रखकर पढाई कर रही थी, तभी एक व्यक्ति जिसकी उम्र 35-40 वर्ष होगी जो नीला जींस एवं सफेद लाल धारी की शर्ट पहने था आया तो बच्ची को लगा कि दुकान से कोई सामान लेने आया है , उसकी बेटी खडी हुई तभी व्यक्ति टेबिल पर रखा मोबाईल उठाकर कर तेजी से भाग गया।  मोबाईल वीवो कम्पनी का 11 हजार 990 रूपये का था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमंाक 948/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  
                      पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) एवं  नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशेाक तिवारी  के मार्ग निर्देशन में थाना अधारताल मे पदस्थ स्टाफ की एक  टीम गठित कर लगायी गयी।
                     टीम के द्वारा सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर संदेही मोह. कलीम पिता मोह. सलीम उम्र 32 वर्ष निवासी कटरा अधारताल  को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी  जिसने मोबाईल चुराना स्वीकार किया, चुराया हुआ मोबाईल जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 *उल्लेखनीय भूमिका-* पतासाजी कर आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक महेन्द्र मिश्रा, पीएसआई महेन्द्र जैसवाल, आरक्षक पवन तिवारी, मोहन सिंह, रितेश शुक्ला, देवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, सुनील दुबे, संजय दीक्षित की सराहयनीय भूमिका रही।  

Post a Comment

Previous Post Next Post