राजनीति में तब सफाई और भलाई आएगी, जब किसी पार्टी के खराब काम की निंदा उसी पार्टी के लोग करेंगे | Rajniti main tab safai or bahlai ayegi jab kisi party

राजनीति में तब सफाई और भलाई आएगी, जब किसी पार्टी के खराब काम की निंदा उसी पार्टी के लोग करेंगे

राजनीति में तब सफाई और भलाई आएगी, जब किसी पार्टी के खराब काम की निंदा उसी पार्टी के लोग करेंगे

बुरहानपुर। (अमर दीवाने) - आज 100 से ज्यादा लोगो ने ली भाजपा की सदस्यता मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, निवृतमान नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, रमेश पाटीदार एवं मुकेश शाह की उपस्थिति में मध्यप्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया यूथ फोरम के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्य ग्रहण की। श्रीमती चिटनिस ने सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा परिवार में स्वागत किया। 

राजनीति में तब सफाई और भलाई आएगी, जब किसी पार्टी के खराब काम की निंदा उसी पार्टी के लोग करेंगे

श्रीमती चिटनिस ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत पर अमल कर सब आगे बढ़ेंगे, पार्टी को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे एवं दीन हीन दुखियों की सेवा करेंगे।

इस दौरान किशोर कामठे, पवन राजे, रुदेश्वर एंडोले, अमोल भगत सहित अन्य पार्टी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post